-
Advertisement
Himachal सिरमौर जिला में शास्त्री अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती के लिए इस दिन होगी काउंसलिंग
नाहन। हिमाचल में सरकारी स्कूलों में शास्त्री अध्यापकों (Shastri Teachers) के पदों पर बैचवाइज भर्ती की जा रही है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर (Sirmaur) में शास्त्री अध्यापकों के 46 पद भरे जाएंगे। इसके लिए काउंसलिंग 02 से 04 फरवरी, 2021 को निर्धारित की गई है। इस भर्ती में रोजगार कार्यालय संगडाह, पावंटा व राजगढ़ के अभ्यार्थी 02 मार्च को तथा नाहन कमरउ व शिलाई रोजगार कार्यालय के अभ्यार्थी 03 मार्च, जबकि सराहां रोजगार कार्यालय के अभ्यार्थी 04 मार्च को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग (Counseling) उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय नाहन में प्रातः 10 बजे से आरंभ होगी। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा दया राम ने दी।
यह भी पढ़ें:Himachal : स्कूलों के बाद कॉलेजों में भी लौटी रौनक, आज से शुरू हुई क्लासें
उन्होंने बताया कि शास्त्री अध्यापकों के कुल 46 पदों में अनारक्षित सामान्य वर्ग के 14 पदों के लिए 2008 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग में के 08 पदों के लिए 2014 बैच, अनुसूचित जनजाति वर्ग में के 1 पद के लिए 2014 बैंच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 07 पदों के लिए 2008 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित 6 पदों के लिए 2014 बैच, अनुसूचित जनजाति अन्त्योदय वर्ग में के 4 पद के लिए 2014 बैच, अन्य पिछड़ा अन्त्योदय वर्ग के लिए आरक्षित 2 पद के लिए अब तक के बैच, अनारक्षित सामान्य वर्ग के स्वतन्त्रता सेनानियों के पौत्र व पौत्री (GCFF) के लिए आरक्षित 3 पद के लिए 2008 बैंच, अनुसूचित जाति वर्ग के स्वतन्त्रता सेनानियों के पौत्र व पौत्री (GCFF) के लिए आरक्षित 1 पद के लिए 2012 बैच तक के अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते है।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों के पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किये जा चुके हैं, यदि ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हें किसी कारण सूचना प्राप्त ना हुई हो, वह भी इन तिथियों को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों की सूची, बायो-डाटा फार्म, कॉल लेटर, व अन्य वांछित दस्तावेजों से संबंधित जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर के ब्लॉग ddeesirmour-blogspot-in पर भी देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के दूरभाष नम्बर 01702-224249 पर सम्पर्क कर सकते है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group