-
Advertisement
Lok Sabha Election Result Live: एनडीए 287, इंडिया गठबंधन 233व अन्य की 22 सीटों पर बढ़त
नेशनल डेस्क। आज लोकतंत्र के महापर्व का बहुत बड़ा दिन है। देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए मतगणना (Vote Counting) सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। एनडीए 298,सीटों पर आगे चल रही है वहीं इंडिया गठबंधन 222 और अन्य 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
- चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 475 में से 217 पर बीजेपी, 81 पर कांग्रेस , 28 पर समाजवादी पार्टी, 18 पर टीएमसी, 15 पर टीडीपी, 14 पर डीएमके, 10 पर जेडीयू, 9 पर शिवसेना (उद्धव). 7 पर शिवसेना (शिंदे) , एनसीपी (शरद पवार) 7 पर आगे, एलजेपी 5पर . आरजेडी 4 पर . आम आदमी पार्टी 4 पर आगे चल रही है।
अब बस 4 घंटे के बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे जबकि 12 बजे के बाद नतीजे (Results) आने शुरू होंगे और 3 बजते-बजते तस्वीर साफ होने लगेगी। माना जा रहा है कि शाम 6 बजे तक फाइनल रिजल्ट (Final Result) आ जाएंगे। आज चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिसका हर देशवासी को इंतजार है। इसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि जनता ने इस बार किसे चुना है।
51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला आज
28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों के लिए सात चरणों का मतदान (Voting) शनिवार, 1 जून को समाप्त हुआ था। 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में करीब 65.14 फीसदी वोटिंग हुई। 46 दिन की प्रक्रिया के बाद 51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला आज होने वाला है। चुनाव आयोग ने हर एक संसदीय क्षेत्र के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर की व्यवस्था की है।
64.2 करोड़ लोगों ने किया मतदान, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
वहीं, आपको बता दें कि लोस चुनाव 2024 में 31.2 करोड़ महिलाओं सहित 64.2 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया है। 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया है जोकि दुनिया में सबसे ज्यादा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बीते कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ‘हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया है। यह सभी जी7 देशों के वोटर्स का 1.5 गुना और यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।’