-
Advertisement
हिमाचल में कल दो बजे तक Election Result पर स्थिति होगी स्पष्ट, आठ बजे से शुरू होगी काउंटिंग
Counting of Votes In Himachal : शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कल यानी चार जून को 31 लोकेशन पर बनाए गए 72 काउंटिंग सेंटर में एक साथ मतगणना शुरू होगी। चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों (Four Lok Sabha and Six Assembly Seats) पर सुबह आठ बजे से मतगणना (Counting of Votes) शुरू होगी, दोपहर दो बजे तक चारों सीटों पर रिजल्ट (Election Result) को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हिमाचल में पहली जून को सातवें व अंतिम चरण के तहत वोट डाले गए थे।
मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी
हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ( CEO Manish Garg) का कहना है कि 4 जून को हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों के लिए मत गणना होनी है। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी काउंटिंग स्टेशन (Counting Station) पर लगा दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 31 स्थानों पर मतगणना होनी है।
चार लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए 72 स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें 68 स्टेशन पर EVM के मतों की गणना होगी। वहीं लोकसभा के लिए 4 स्टेशन पोस्टल बैलेट (Postal ballot) मतों की गणना के लिए बनाए गए हैं। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के लिए 6 अतिरिक्त स्टेशन बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। विधानसभा के नतीजे 12 बजे के आसपास तक साफ हो जाएंगे। वही शाम होते-होते हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर नतीजे साफ हो जाएंगे।
हिमाचल में लोकसभा चुनाव में 71 फीसदी वोटिंग
हिमाचल में पहली जून को हुए लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के मतदान में संसदीय क्षेत्रों की मतदान प्रतिशतता (Vote Percentage) लगभग 71 फीसदी रही है। संसदीय क्षेत्र मंडी में मत प्रतिशतता लगभग 73, हमीरपुर में 72, शिमला में 71 तथा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 68 फीसदी रही। मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Lok Sabha Area) के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र आनी में लगभग 73 प्रतिशत, बल्ह में 75, बंजार में 70, भरमौर में 62, द्रंग में 74, जोगिंद्रनगर में 68, करसोग में 72, किन्नौर में 70, कुल्लू में 71, लाहौल-स्पीति में 75, मनाली में 72, मंडी में 75, नाचन में 77, रामपुर में 74, सरकाघाट में 67, सिराज में 75 तथा सुंदरनगर में 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।