-
Advertisement
अगले दो साल में हटेंगे मिग-21 जेट, उनकी जगह लेंगे LCA मार्क 1A: वायुसेना प्रमुख
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के बेड़े से जल्दी ही मिग-21 लड़ाकू विमान हट जाएंगे। वायुसेना के इन सबसे पुराने विमानों में से एक की जगह स्वदेश में ही बने LCA तेजस विमान लेंगे। वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीर चौधरी ने मंगलवार को यहां बताया कि हमने तेजस फाइटर जेट के LCA मार्क 1A की 83 खेप के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन (Signed A Contract) किया है। हम तेजस LCA मार्क 1A के कुल 180 विमान चाहते हैं। हमें अभी 97 और ऐसे विमानों की जरूरत है।
कई खासियतों से लैस LCA Mk-1A
एयर मार्शल चौधरी ने कहा कि हम 2025 तक मिग-21 लड़ाकू विमानों को उड़ाना बंद कर देंगे और उनकी जगह LCA तेजस विमान लेंगे। एक महीने के भीतर ही एक मिग-21 स्क्वाड्रन (MIG 21 Squadron) को सेवा से हटा लिया जाएगा। LCA Mk-1A तेजस विमान का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें कई आधुनिक उपकरण लगे हैं। रडार वॉर्निंग रिसीवर, आत्मरक्षा के लिए जैमर पॉड सहित और भी कई खासियतें हैं। यह विमान हवा से हवा, हवा से सतह पर मार करने के लिए सबसे सटीक हथियार है। यह विमान वजन में भी हल्का है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ही बनाएगा। यह अपनी श्रेणी का सबसे हल्का और सबसे छोटा बहुउद्देश्यीय सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है।
बेहतर रणनीति से करेंगे मुकाबला
एयर मार्शल चौधरी ने बताया कि हम खुफिया तरीके और निगरानी की मदद से लगातार बॉर्डर पार (Across Border) की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। हमारी परिचालन योजनाएं गतिशील हैं और विकासशील स्थितियों के अनुसार बदलती हैं। उन जगहों पर जहां हम संख्या में विरोधियों का मुकाबला नहीं कर सकते, हम बेहतर रणनीति के माध्यम से उनका मुकाबला करेंगे। हम इनपुट के अनुसार अपनी ISR योजनाओं को लगातार संशोधित करते रहते हैं।
यह भी पढ़े:पीएम मोदी के उपहारों को बनाना चाहते हैं अपना तो इस तरह ऑक्शन में लगाएं बोली