-
Advertisement

बुजुर्ग कपल को पुराने नोटों के मिले 47 लाख रुपए, जाने क्या है पूरा मामला
दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके घर में कई पुरानी चीजें पड़ी होती हैं। कई लोग ऐसे हैं जो इन चीजों को कबाड़ समझ कर फेंक देते हैं। वहीं, कुछ लोग इन चीजों को काफी संभाल कर रखते हैं। हाल ही में ब्रिटेन (Britain) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हम दंग रह जाएंगे। यहां एक कपल ने घर में पड़े पुराने नोटों को बेचने की सोची, लेकिन जब उन्हें बेचने पर उन्हें जो कीमत मिली उसके बारे में जानकर सब हैरान रह गए। कपल को इन पुराने नोटों के बदले में करीब 47 लाख रुपए मिले हैं।
यह भी पढ़ें:शख्स के अकाउंट में आए अरबों रुपए, बन गया दुनिया का 25 वां सबसे अमीर आदमी
जानकारी के अनुसार, ये मामला ब्रिटेन के बीमिनस्टर शहर का है। यहां एक बुजुर्ग कपल को अपने घर के अंदर से काफी पुराने नौ नोट मिले। कपल ने सोचा की ये नोट काफी पुराने हो गए हैं, इससे पहले की ये फट जाएं उन्हें बेच देते हैं। ये सभी नौ नोट (Notes) साल 1916 से 1918 के बीच के थे। ये नोट बेहद दुर्लभ बताए गए इसलिए इनकी नीलामी की गई। इन नोटों की बिक्री 47 लाख रुपए से ज्यादा में की हुई। इसके बाद बुजुर्ग कपल हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि नीलामी (Auction) के दौरान जिस शख्स ने ये नोट खरीदे हैं वे इंटरनेशनल बैंक नोट्स सोसाइटी का प्रेसिडेंट है। ये शख्स इन सौ साल पुराने नोटों को सहज कर रखना चाहता है। फिलहाल, इन नोटों की कीमत चर्चा का विषय बनी हुई है।