-
Advertisement
ससुराल में गोलियां दागने वाला होमगार्ड का जवान पांच दिन के Police Remand पर
दयाराम कश्यप/सोलन। गृह रक्षक द्वारा सोलन स्थित अपने ससुराल में आधी रात को सरकारी बंदूक से करीब 7 गोलियां बरसाने के मामले में अदालत ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। साथ ही उसका साथ देने वाले टैक्सी चालकों को भी 5 दिन के पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेजा है। पुलिस अरोपी होम गार्ड के जवान (Home Guard jawan) से पूछताछ कर रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। वहीं जवान की गोली से घायल हुई उसकी पत्नी पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है और अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: कल बेंगलुरु से 789 हिमाचलियों को लेकर Una पहुंचेगी पहली Train, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
बता दें कि 11 मई की रात को परवाणू में तैनात गृह रक्षक भूपेंद्र ने सोलन के डमरोग स्थित अपने ससुराल में आकर आधी रात को सरकारी बंदूक से अपने परिवार पर गोलियां दाग दीं। एक गोली उसकी पत्नी को लग गई। जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। बच्चे व सास सुरक्षित बच गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई करते हुए भूपेंद्र को हथियार सहित परवाणू के समीप टीटीआर पर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। साथ ही उसका साथ देने वाला टेक्सी चालक नरेश कुमार को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जोकि इस गृह रक्षक के साथ परवाणू से गाड़ी लेकर आया बताया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र व इसके साथ आए नरेश को अदालत (Court) ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। इसके अलावा गोली लगने से घायल हुई इसकी पत्नी का इलाज पीजीआई में चल रहा है जो अब खतरे से बाहर बताई गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group