-
Advertisement
US के ज़ू में बाघिन को Covid-19 संक्रमण; संभवत: किसी टाइगर में दुनिया का पहला केस
न्यूयॉर्क। अमेरिका (US) स्थित न्यूयॉर्क सिटी के ब्रॉन्क्स ज़ू (चिड़ियाघर) में 4-वर्षीय बाघिन नादिया कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित हो गई है। चिड़ियाघर के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका में किसी जानवर में या दुनियाभर में एक बाघ में कोविड-19 संक्रमण का यह पहला मामला लगता है। रिपोर्ट्स हैं बाघिन (tigress) नादिया को यह संक्रमण ज़ू के ही एक कर्मचारी से हुआ है। अमेरिका के कृषि विभाग की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशाला में बाघिन के नमूने का परीक्षण किया गया था। हालांकि अभी जू के अंदर किसी और जानवर के अंदर कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लीबिया के पूर्व PM का Coronavirus से निधन; पाकिस्तान में 3,100 हुए संक्रमित
रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाई गई इस चार साल की मादा मलय बाघ का नाम नादिया है, इसके साथ ही साथ ही तीन अन्य बाघ और तीन अफ्रीकी शेर में भी ‘सूखी खाँसी’ की शिकायत दर्ज की गई है। उम्मीद है कि ये सभी जल्द ठीक हो जाएंगे। इस विषय पर जानकारी देते हुए स्थानीय कृषि विभाग ने बताया कि वे स्वास्थ्य अधिकारियों से बात कर रहे हैं कि क्या चिड़ियाघर या उसके बाहर मौजूद सभी जानवरों का कोरोना टेस्ट कराया जाए या नहीं। कृषि विभाग ने कहा कि अगर कोई कोरोना से पीड़ित है तो उसे बीमारी के दौरान जानवरों से भी दूर रहना चाहिए। अगर पालतू जानवरों की देखरेख करना मजबूरी है तो उनकी देखरेख करने से पहले और बाद में अपने हाथों को जरूर धोएं।