-
Advertisement
सेवाविस्तार की मांग पर आज भी धरने पर बैठे कोविड वॉरियर्स, महिलाओं की बिगड़ी तबियत
शिमला। सेवाविस्तार की मांग को लेकर कोविड वॉरियर्स (Covid Warriors) यहां प्रदेश सचिवालय के बाहर शनिवार को खराब मौसम के बावजूद दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे। सुक्खू सरकार ने कोविड वॉरियर्स को 30 सितंबर तक सेवा विस्तार दिया था। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग (Himachal Health Department) में आउटसोर्स (Outsource) के आधार पर लगाए गए 35 हजार से ज्यादा कर्मियों में कोविड वॉरियर्स की संख्या 1800 के करीब है।
महिलाओं की बिगड़ी तबीयत
शनिवार सुबह धरने पर बैठी महिलाओं की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें IGMC में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में कोविड वॉरियर्स ने सचिवालय तक मार्च किया था। कोविड वारियर्स का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्हें सरकार से उम्मीद है कि वह उनकी मांग पूरी करेगी।
दिसंबर 2020 में हुई थी ज्वॉइनिंग
एक कोविड वॉरियर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान दिसंबर 2020 में उनकी ज्वॉइनिंग हुई थी। उसके बाद से वे निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। कोविडकाल (Covid Period) के बाद भी उन्होंने विभिन्न विभागों में सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अब इतने लंबे समय कार्य करने के बाद वह कहां जाएं। 25 अगस्त को उन्हें कहा जाता है कि 30 सितंबर को उनकी सेवाएं समाप्त हो रही हैं। सरकार अब उनकी मांगें पूरी करे और यह सरकार पर निर्भर है कि उन्हें कहां समायोजित करेगी।
3 माह से नहीं मिला वेतन
वहीं, अन्य कोविड वारियर्स ने कहा कि उनके घर का खर्चा यहीं से चलता है। अब वह कहां जाएं, जबकि घर में और कोई आमदनी का सहारा नहीं है। कोविड वारियर्स ने सुक्खू सरकार से उम्मीद जताते हुए कहा कि वह कोविड वॉरियर्स के लिए एक पॉलिसी भी बनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मुश्किल समय में उन्होंने सेवाएं दी हैं। वे अभी भी स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न स्तरों पर कम कर रहे हैं, लेकिन पिछले करीब 3 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group