-
Advertisement
अब फिर वंदे भारत ट्रेन से टकराई गाय, अगला हिस्सा हुआ डैमेज
गुजरात के वलसाड़ (Valsad of Gujarat) में अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) अब फिर हादसे का शिकार हो गई है। अब ट्रेन के साथ गाय टकरा गई है, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया है। यह हादसा गुजरात के वलसाड़ में अतुल रेलवे स्टेशन पर हुआ है। जब ट्रेन आ रही थी तो एकदम से गाय उसके आगे आ गई। इस कारण रेलवे ट्रैक पर गाय (Cow) और ट्रेन की टक्कर हो गई। इस कारण ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे हुई।
यह भी पढ़ें:दिल्ली से यात्रियों को लेकर पहली बार हिमाचल पहुंची वंदे भारत, 4 घंटे 54 मिनट में तय किया सफर
इस कारण ट्रेन लगभग आधा घंटा स्टेशन (Station) पर खड़ी रही। इस कारण ट्रेन का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अतिरिक्त बीसीयू कवर भी डैमेज हो गया है। इसके बाद ट्रेन अपनी मंजिल की तरफ रवाना किया गया। आपको बता दें कि वंदे भारत के साथ यह चौथा हादसा है। अभी हाल ही में ट्रेन के आगे भैंसे आ गई थीं। इसके बाद ट्रेन का अगला हिस्सा टूट गया था। वहीं पिछले दिनों भी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। यह ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड (Herds of Animals) से टकरा गई थी। यह गाड़ी मुंबई से अहमदाबाद के लिए आ रही थी। इस हादसे के दौरान भी गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।