-
Advertisement
कोरोना महामारी के बीच Himachal को इन दरारों ने डराया
शिमला। कोरोना जैसी घातक महामारी के बीच हिमाचल (Himachal) की राजधानी शिमला के रिज (Ridge of Shimla) पर पड़ रही दरारों ने डरा दिया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के ठीक आगे रिज पर ये दरारें आई हैं। इसके ठीक नीचे अंग्रेजों के समय का टैंक बना है। इसमें शहर भर को सप्लाई दिए जाने वाले पानी को स्टोर किया जाता है।
टैंक के अंदर बने नौ में से चार चैंबर्स में पहले ही दरारें आ चुकी हैं। इन्हें भरने के लिए अभी तक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मेद्र गिल के मुताबिक रिज पर दरार दिखी हैए टैंक के अंदर इसका क्या असर है, इसे देखने के लिए पूरी दरार को पेंट से कलर किया है। ये बढ़ती है या नहीं, इसे देखा जाएगा।