-
Advertisement
क्राइम पेट्रोल’ फेम ऐक्ट्रेस ने लगाया फंदा; ये था आखिरी whatsapp स्टेटस
इंदौर। पूरे देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित हीरानगर थाना क्षेत्र में टीवी सीरियल कलाकार (TV Actress) प्रेक्षा मेहता ने फांसी लगाकर जान (Suicide) दे दी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उन्होंने ‘क्राइम पेट्रोल’ के कई एपिसोड में ऐक्टिंग की और कुछ और सीरियलों में भी काम किया। मरने से पहले उनका आखिरी वॉट्सऐप स्टेटस था, ‘सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना।’
यह भी पढ़ें: श्रीनगर में 2 साल बाद Encounter: एक जवान शहीद; हुर्रियत नेता के बेटे समेत दो आतंकी ढेर
कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के बाद प्रेक्षा मेहता अवसाद में थी
वो महज 25 वर्ष की थीं। दो साल पहले वे इंदौर से मुंबई गई थीं। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के बाद प्रेक्षा मेहता अवसाद में थी। वहीं उनके परिवार के लोगों का कहना है कि प्रेक्षा को लॉकडाउन में काम नहीं मिल रहा था और इस वजह से निराश होकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो सका है। प्रेक्षा ने सोमवार की रात अपने घर में फांसी लगा ली। प्रेक्षा मेहता थिअटर में भी ऐक्टिव थीं। उन्होंने थिअटर ग्रुप ‘ड्रामा फैक्टरी’ से शुरुआत की और यहीं से ऐक्टिंग का चस्का लग गया।
यह भी पढ़ें: WHO ने लगाई रोक तो फ्रांसीसी डॉक्टर ने किया दावा- Coronavirus से उबरने में मददगार है हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
अभिनय की शुरुआत ड्रामा फैक्टरी से की और ढेरों अवार्ड जीते
प्रेक्षा का पहला नाटक था ‘खोल दो’। इसमें उनकी ऐक्टिंग को खूब पसंद किया गया। इसके बाद प्रेक्षा मेहता ने कुछ और नाटकों में काम किया, जिनमें ‘खूबसूरत बहू’, ‘बूंदें’, ‘राक्षस’, ‘प्रतिबिंबित’, ‘पार्टनर्स’ और ‘अधूरी औरत’ जैसे कई और नाटक शामिल हैं। प्रेक्षा सोनी टीवी के चर्चित क्राइम पेट्रोल, नाल इश्क जैसे सीरियल में काम कर चुकी है। उसने अभिनय की शुरुआत ड्रामा फैक्टरी से की और भारतीय नाट्य उत्सव में भी अवार्ड जीते। एकल नाट्य ‘सड़क के किनारे’ में शानदार अभिनय के लिए भी उन्होंने अवार्ड जीता था।