ये चौराहा बेहद व्यस्त रहता है, पर इन दिनों सूना है। यहां इन दिनों ना ही तो कोई आता है ना ही जाता है, ये शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का चौराहा है। यहां पर पैदल चलने वालों के साथ-साथ बसों व दूसरे वाहनों का जमावड़ा लगता है। कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन ने सब बदलकर रख दिया है।