-
Advertisement
राशन और 5 हजार मिलने की अफवाह के बाद MLA के घर जुटी भीड़
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus)के कारण देशभर में चल रहे लॉक डाउन (lockdown)के बीच दिल्ली के करावल नगर से बीजेपी विधायक मोहन बिष्ट के घर लोग काफी मात्रा में जुटने लगे। दरअसल, इलाके में यह अफवाह फैलाई गई थी कि विधायक के सत्यापित आधार कार्ड पर सरकार पांच हजार रुपए और राशन दे रही है। बस फिर क्या था उनके घर पर लोग इक्क्ठा होना शुरू हो गए। लेकिन परेशान होकर एमएलए (MLA)को पुलिस में शिकायत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों की अपील : छात्रों की फीस माफ़ करने को ना कहे सरकार
जानकारी के लिए बता दें, कि इन अफवाहों के बावजूद विधायक मोहन बिष्ट ने एक दिन कुछ लोगों के आधार कार्ड सत्यापित कर दिए, लेकिन अगले दिन भी यही हाल देखकर विधायक ने भीड़ को समझाया कि लॉकडाउन में इतनी भीड़ सही नहीं है। इसके बाद भी क्षेत्रीय लोगों का उनके घर आने का सिलसिला जारी रहा। लोगों के नहीं मानने पर विधायक ने पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई।
विधायक मोहन बिष्ट का कहना था कि लॉकडाउन से पहले ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई कि विधायक से आधार कार्ड सत्यापित कराने पर सरकार 5 हजार रुपए और राशन दे रही है। विधायक ने कुछ स्थानीय लोगों पर आरोप लगाया कि ये लोग आधार कार्ड के सत्यापन के बाद उसकी फोटोकॉपी के लिए लोगों से एक रुपए के बदले पांच-पांच रुपए लेते हैं। इसी लालच में इन लोगों ने पांच हजार रुपए और मुफ्त राशन मिलने की अफवाह फैलाई।