-
Advertisement
Cryptocurrency | Breaking | Himachal |
क्रिप्टोकरेंसी का लालच देकर हिमाचल के 80,000 से अधिक निवेशकों से करीब 2000 करोड़ रुपये की ठगी करने के मुख्य आरोपित सुभाष शर्मा को 28 अप्रैल तक ट्रायल कोर्ट शिमला में आत्मसमर्पण करना होगा। तय तिथि तक आत्मसमर्पण न करने पर उसे भगौड़ा घोषित किया जाएगा। गिरफ्तारी वारंट की तामील न होने पर ट्रायल कोर्ट ने सुभाष के विरुद्ध नोटिस इश्तहार जारी किया है। उसके विरुद्ध दूसरी बार गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। वारंट से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के लिए पुलिस की एक टीम गत माह सुभाष के घर मंडी पहुंची थी। घर में कोई नहीं मिला था। इसके बाद पुलिस ने ट्रायल कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी थी। सुभाष शर्मा पत्नी व बेटे के साथ दुबई भाग गया है। उसके विरुद्ध पहले ही लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है।