-
Advertisement
क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड केसः बिलासपुर में चार लोगों के घर पुलिस की छापेमारी
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में हजारों करोड़ों की क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड केस (Cryptocurrency Fraud Case) में पुलिस ने मंगलवार के दिन बिलासपुर (Bilaspur) में चार लोगों के घर छापेमारी (Raid) की है। छापेमारी कर पुलिस ने इस फ्रॉड केस से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए है। सारे दस्तावेज एसआईटी को भेज दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एसपी बिलासपुर (SP Bilaspur) डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड केस को लेकर दो दिन पहले निर्देश प्राप्त हुए थे और आज चार लोगों के घर पर छापेमारी कर सबूत इकट्ठा किए गए हैं।