-
Advertisement
मंडी में तीन स्थानों पर खोले जाएंगे सीएसडी एक्सटेंशन काउंटर
मंडी। जिला मंडी में सेवारत, सेवानिवृत्त सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवारों के लिए बढ़िया खबर है। इनकी सुविधा के लिए मोबाइल कैंटीन के स्थान पर दो स्थाई सीडीएस एक्सटेंशन काउंटर (CSD Extension Counters) खोले जाएंगे। यह काउंटर मंडी के कोटली व लडभड़ोल में खोले जाने हैं जिनकी अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही पधर में भी सीएसडी काउंटर खोलने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। यह जानकारी शनिवार को मंडी सीएसडी कैंटीन के मैनेजर रिटायर्ड मेजर खेम चंद ठाकुर ने मंडी में दी। उन्होंने बताया कि मंडी (Mandi) में तीन स्थानों पर सीएसडी कैंटीन के एक्सटेंशन कांउटर खोलने के लिए शिमला प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद केंद्र से दो स्थानों पर कैंटीन के एक्सटेंशन कांउटर खोलने को लेकर अनुमति मिल गई है।
यह भी पढ़ें: तीर्थन घाटी में योग से होगा कोरोना पर करारा प्रहार, 21 को होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि इससे कोटली व लडभड़ोल के लगभग 8 हजार कार्डधारकों को लाभ मिलेगा। इन एक्सटेंशन काउंटरों में कार्ड धारकों को डेढ़ माह बाद सामान मिलना शुरू हो जाएगा और उन्हें सामान के लिए मंडी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बता दें कि आरट्रेक (ईएसएम) सीएसडी कैंटीन मंडी का संचालन 1982 में शुरू किया गया था और यह हिमाचल प्रदेश की पहली कैंटीन है जहां पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) की सुविधा उपलब्ध है। मंडी कैंटीन के मैनेजर रिटायर्ड मेजर खेम सिंह ठाकुर को सैनिकों के कल्याण व सुविधा के लिए किए गए कार्यों के लिए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ आरट्रेक शिमला द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है।