-
Advertisement
राहतः Una में कल सुबह मिलेगी Curfew में ढील, ये रहेगा समय
ऊना। जिला में लगाए गए कर्फ्यू (Curfew) में गुरुवार सुबह 7 से 10 बजे तक प्रशासन की ओर से ढील दी जाएगी। लेकिन पॉजिटिव मामलों वाली पंचायत सहित उसके साथ लगती चार पंचायतों में पूर्णत: कर्फ्यू रहेगा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया था। लेकिन कल यानी गुरुवार को 7 से 10 बजे तक के लिए इस में ढील दी जाएगी। इस दौरान सभी लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकेंगे, लेकिन वाहन की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला ऊना की ऊना, संतोषगढ़ व टकारला सब्जी मंडियों में किसान अपने उत्पाद सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक बोली के लिए रख सकते हैं और व्यापारी प्रात: 5 बजे से 8 बजे तक मंडी से सामान खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में बैंक व पोस्ट ऑफिस लोगों की सुविधा के लिए सुबह 8-10 बजे तक खुले रहेंगे।
डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला में कर्फ्यू के दौरान पहले की भांति सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। लेकिन पॉजिटिव मामलों वाली पंचायत सहित उसके साथ लगती चार पंचायतों में पूर्णत: कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा मंगलवार को कोरोना के आठ नए मामले सामने आने के बाद आज का दिन कुछ राहत भरा है। जिला से 12 सैंपल मंगलवार को जांच के लिए भेजे थे उनमें से 11 की रिपोर्ट नेगेटिव (Report negative) आई है और एक रिपोर्ट आनी अभी बाकि है। इसके अलावा आठ के सैंपल आज जांच के लिए भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें: ऊना के Corona positive में से 8 को बद्दी व एक टांडा अस्पताल किया शिफ्ट
डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि जिला में मरकज के कुल 8 जमाती आए थे। जिनमें से तीन पॉजीटिव व पांच नेगटिव आए थे। जो तीन पॉजीटिव आए थे, उनके संपर्क में करीब 119 लोग आए थे। जिसमें से 9 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। कुल 12 पॉजीटिव में से 4 को टांडा मेडिकल कॉलेज, जबकि 8 को बद्दी उपचार के लिए भेजा गया है। डीसी ने बताया कि मंगलवार को 12 व बुधवार को 8 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 11 की रिपोर्ट आई है, जो कि सभी नेगटिव है।