-
Advertisement
Solan और ऊना में भी कर्फ्यू ढील का समय बदला, जानिए अब कब खुलेंगी दुकानें
सोलन/ऊना। डीसी सोलन केसी चमन ने कोविड-19 के दृष्टिगत 3 मई को जारी आदेशों में जनहित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक संशोधन किया है। संशोधित आदेशों के अनुसार अब सोलन (Solan) जिला में कर्फ्यू (Curfew) ढील का समय प्रातः 9 बजे से दिन में 2 बजे तक घोषित किया गया है। जिला में अब विक्रेताओं को आवश्यक वस्तुओं एवं उत्पादों की आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 9 बजे के मध्य की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Himachal के 100 और स्कूलों में शुरू होंगी प्री-प्राइमरी कक्षाएं, 859 करोड़ मंजूर
संशोधित आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल को छोड़कर अन्य सभी दुकानें सोमवार से शनिवार तक प्रातः 9 बजे से दिन में 2 बजे के मध्य खोली जा सकेंगी। जिला के सभी नगर परिषद, कैंट बोर्ड तथा नगर पंचायत क्षेत्रों में विभिन्न श्रेणियों के उत्पाद एवं वस्तुएं बेचने वाली दुकानों (Shops) के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि ऐसी सभी दुकानों के खुलने का दिन दुकान में अधिक मात्रा में उपलब्ध उत्पाद के आधार पर निर्धारित होगा।
ऊना कोरोना के चलते जिला ऊना में लागू कर्फ्यू में ढील का समय बदल गया है। अब रविवार को छोड़ कर जिला के सभी बाजार प्रातः 8 बजे से एक बजे तक खुलेंगे, जबकि सब्जी, दूध व ब्रैड की दुकानें सुबह 7 बजे से एक बजे तक खुलेंगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि रविवार को दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि गाड़ियों की आवाजाही का समय भी सुबह 8 बजे से एक बजे तक ही रहेगा। डीसी ने सभी से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। नियमों की अवेहलना करने वालों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group