-
Advertisement
‘दबंग’के डायरेक्टर अभिनव कश्यप का सलमान के परिवार पर फूटा गुस्सा,बोले- ये जिहादी मानसिकता के लोग
Abhinav Kashyap Target Salman Khan family: अभिनव कश्यप ने सलमान खान के परिवार पर फिर से निशाना साधा है। दबंग के डायरेक्टर और अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और सलीम खान पर भी नए आरोप लगाए हैं। अभिनव ने आरोप लगाया था कि सेट पर सलमान और उनका परिवार मनमानी करता है। उन्होंने अभिनेता को गुंडा तक बुला दिया था। उन्होंने सलमान खान के साथ-साथ उनके भाई अरबाज खान को भी आड़े हाथ लिया है।
https://twitter.com/TheClimaxIndia/status/1968549663432139112
अरबाज गधा है, निकम्मा और चोर
अभिनव कश्यप ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें डायरेक्टर ने कहा- अरबाज गधा है, निकम्मा और चोर है। उसको कुछ नहीं आता है। मेरा क्रेडिट भी खाओगे, मेरा हक खाकर ये लोग बैठे हुए हैं। ये कब्जा है। यही नहीं, अभिनव कश्यप ने वीडियो में आगे कहा-इसीलिए मैं बोलता हूं कि यह जिहादी मानसिकता के लोग हैं। अभी किसी ने पूछा नहीं, सलीम खान (सलमान के पिता) आ गए सफाई देने की हमारी फैमिली ने कभी बीफ नहीं खाया। अरे तेरे से किसी ने पूछा? बीन्ग ह्यूमन (Being Human Foundation) में चैरिटी के नाम पर हर चीज प्रभाव के लिए की जाती है। जाहिर है 2010 में रिलीज हुई फिल्म दबंग में अभिनव कश्यप ने बतौर डायरेक्टर काम किया था। इस फिल्म में अरबाज खान ने चुलबुल पांडे (सलमान खान) के भाई का किरदार निभाया था। इस फिल्म का पहला और दूसरा भाग भी आया लेकिन इसे अभिनव ने डायरेक्ट नहीं किया है।
पंकज शर्मा
