- Advertisement -
सोलन। जिला पुलिस नशे के सौदागरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। इसी कड़ी में सोलन पुलिस( Solan POlice) ने नाके के दौरान चार युवकों के कब्जे से 8.05 ग्राम हेरोइन व 03.47 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत( Custody) में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मपुर के तहत आने वाली डगशाई पुलिस चौकी ने बीती रात्रि को सोलन- नाहन रोड पर जीरो प्वाइंट पर नाका लगाया हुआ था। तभी नाहन की ओर से कुमारहट्टी की तरफ़ आ रही कार ( DL-1-CAC – 2545) को जांच के लिए रोका गया। कार में चार युवक सवार थे।
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो चालक के साथ वाली खिड़की से 8.05 ग्राम चिट्टा और 03.47 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गाड़ी चालक जिला सिरमौर के गांव लाणा कसार 24 वर्षीय तरुण सिंह चौहान , जिला सिरमौर के गांव धरावली 24 वर्षीय राजीव और दिल्ली के गांधी नगर निवासी 25 वर्षीय अभिषेक व मुल्तानी मोहल्ला पूर्वी दिल्ली निवासी 20 वर्षीय प्रथम चावला के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज चारों युवकों को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा।
- Advertisement -