-
Advertisement
मजदूर को मिला साढ़े तीन करोड़ की GST चोरी का नोटिस, पढ़े क्या था पूरा माजरा
एक गरीब दिहाड़ीदार मजदूर को अगर साढ़े तीन करोड़ रुपए का जीएसटी( GST)चोरी का नोटिस मिले तो वह क्या करेगा। जाहिर है उसके होश ही उड़ जाएंगे। कुछ ऐसा ही हुआ झारखंड के एक मनरेगा मजदूर लादुन मुर्मू के साथ। झारखंड ( Jharkhand) के सिंहभूम जिले के रायपहाड़ी गांव में मनरेगा के तहत 198 रुपये दिहाड़ी कमाने वाले लादुन मुर्मू को एक दिन साढ़े तीन करोड़ रुपये का जीएसटी चोरी का नोटिस (Notice)मिला। इतना ही नहीं पुलिस की एक टीम घर पर उसे जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने आई थी।
यह भी पढ़ें: अब #Post_Office बचत खाते में भी रखना होगा Minimum Balance, नहीं तो लगेगा जुर्माना
जब पुलिस वालों ने उसके घर की हालत देखी और जांच शुरू हुई तो एक बड़ा फ्रॉड सामने आया, जिसकी जानकारी मुर्मू को भी नहीं थी। हुआ यूं कि आधिकारिक रिकॉर्ड में लादुन मुर्मू का नाम एमएस स्टील के डायरेक्टर के रूप में दर्ज था। साथ ही उस पर 5.58 करोड़ के लेन-देन में 3.5 करोड़ की जीएसटी चोरी का आरोप था। इसी मामले में झारखंड राज्य के जीएसटी विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई थी।जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एम. तमिल वनन ने बताया कि पुलिस टीम फर्जी कंपनी एमएस स्टील के एमडी लादुन मुर्मू को गिरफ्तार करने गई । टीम को पता चला कि लादुन तो एक गरीब दिहाड़ी मजदूर है। जब जांच की गई तो सामने आया कि किसी ने उसके पैन कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी कंपनी बना ली है । इसके बाद स्पेशल टीम को मामले की जांच सौंप दी गई।