-
Advertisement
Dalai Lama: दुख हुआ, मेरे अच्छे मित्र, गांधीवादी पर्यावरणविद बहुगुणा का निधन हो गया
मैक्लोडगंज। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan Spiritual Guru The Dalai Lama ) ने कहा है कि मुझे यह जानकर दुख हुआ कि मेरे अच्छे मित्र, गांधीवादी पर्यावरणविद्, सुंदर लाल बहुगुणा का निधन हो गया है। दलाई लामा ने ट्वीट कर कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने मुझसे पेड़ लगाने और जब भी संभव हो उनकी देखभाल करने के महत्व के बारे में प्रचार करने के लिए कहा और मैंने ऐसा करने का वादा किया।
यह भी पढ़ें: Dalai Lama: क्रोध, भय और संदेह हमारे Immune System को खा जाते हैं
I’m sorry to learn that my good friend, Gandhian environmentalist, Shri Sunderlal Bahuguna has passed away. Some years ago he asked me to spread the word about the importance of planting trees and caring for them whenever I can and I promised to do so. https://t.co/N4aY2QM5B9
— Dalai Lama (@DalaiLama) May 22, 2021
याद रहे कि मशहूर पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन के प्रणेता रहे सुंदर लाल बहुगुणा (Sunderlal Bahuguna) का ऋषिकेश स्थित एम्स में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे निधन हो गया। वह डायबिटीज के साथ वह कोविड निमोनिया से पीड़ित थे। 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना संक्रमित होने के बाद 8 मई को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था। वहीं पर शुक्रवार को उनका निधन हो गया।
ये पहली मर्तबा है कि दलाई लामा एक वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने पैलेस में ही हैं। वह किसी से नहीं मिलते। उनके निजी चिकित्सक उन्हें पैलेस में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के शुरूआती दौर में ही बीते वर्ष फरवरी माह से ही दलाई लामा की सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी गई थी। उस वक्त से लेकर वह बीच में एक बार (Corona Vaccination) कोरोना वैक्सीनेशन के लिए धर्मशाला (Dharamshala) आए थे। इसके अलावा वह कभी बाहर नहीं निकले।