-
Advertisement
जलवायु परिर्वतन पर Dalai Lama की नई पुस्तक Our Only Home, नवंबर में होगा विमोचन
मैकलोडगंज। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु (Tibet’s spiritual Guru) दलाई लामा की जलवायु परिवर्तन पर एक नई पुस्तक आवर ओनली होम (Our Only Home) रिलीज होने की तैयारी में है। ए क्लाइमेट अपील टू द वर्ल्ड (A Climate Appeal to the World) थीम पर आधारित इस पुस्तक (Book) को जर्मन पर्यावरण पत्रकार फ्रैंच ऑल्ट के साथ मिलकर तैयार किया गया है। अपनी नवीनतम पुस्तक में दलाई लामा ने राजनीतिक निर्णय लेने वालों से आह्वान किया है कि वे जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर गतिरोध और अज्ञानता के खिलाफ लड़ें और जलवायु के अनुकूल दुनिया और युवा पीढ़ी के लिए अपने अधिकार का दावा करने के लिए खड़े हों।
यह भी पढ़ें – Dalai Lama बोले- भारत और चीन दोनों ही शक्तिशाली, एक दूसरे को नहीं कर सकते नष्ट
दलाई लामा पर्यावरण संरक्षण (Environmental Conservation) के स्थिर समर्थक रहे हैं और कई दशकों से जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग पर वैश्विक सहयोग के लिए कहते आ रहे हैं। वर्ष 2018 में दलाई लामा ने पारिस्थितिकी, नैतिकता, और अंतर्निर्भरता, जलवायु परिवर्तन पर अग्रणी विचारकों के साथ बातचीत पर आधारित एक पुस्तक लिखी थी। दलाई लामा की नई पुस्तक आवर ओनली होम, ए क्लाइमेट अपील टू द वर्ल्ड का नवंबर 2020 में विमोचन होगा। यह दलाई लामा (The Dalai Lama) के वर्ष 2019 के प्रकाशन बच्चों के लिए समर्पित द सीड ऑफ कम्पैशन (The Seed of Compassion) द लाइन्स फ्रॉम द लाइफ एंड टीचिंग ऑफ द दलाई लामा की फालोअप कहलाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group