-
Advertisement
एक निकाह ऐसा भी : जब ICU में बीमार पिता के सामने हुई दो बेटियों की शादी
Wedding in ICU : आपको विवाह (Vivah) फिल्म का वह सीन तो याद ही होगा जब गंभीर रूप से घायल एक्ट्रेस अमृता राव से शाहिद कपूर आईसीयू वार्ड (ICU) में शादी करते हैं। अब एक उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow, Uttar Pradesh) से एक ऐसा ही अनोखा निकाह देखने में मिला। जहां दो बेटियों ने अपने पिता, जो गंभीर रूप से बीमार हैं उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए आईसीयू में शादी की।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
लखनऊ की इन बेटियों ने अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए अस्पताल में ही निकाह किया, जिसमें उनके बिस्तर पर पड़े पिता, डॉक्टर और नर्स शामिल थे। इस अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं और कई लोगों के दिलों को छू रही हैं। यह समारोह जुनैद के अस्पताल के बिस्तर के पास लगभग पाँच मिनट तक चला। परिवार के अनुरोध पर, स्वास्थ्य सेवा अधिकारियों ने परिसर में शादी की अनुमति दी। हालांकि, उन्होंने शर्त रखी थी कि अन्य आईसीयू (ICU) मरीजों को परेशान किए बिना रस्में जल्दी से पूरी हो जाएं। शादी में शामिल होने के लिए दूल्हा दुल्हन ने फैंसी कपड़ों के बजाय आईसीयू गाउन पहने। हॉस्पिटल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, निकाह के लिए वार्ड के अंदर केवल चार लोगों को अनुमति दी गई थी। जोड़ा बीमार आदमी के बिस्तर के पास मौलवी की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंधा। बता दें, जुनैद और उनकी बेटियाँ लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से थी। दूल्हे, जो मुंबई में रहते थे, शादी के लिए लखनऊ के अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, सोशल मीडिया पर यह शादी खूब चर्चा में बनी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel