-
Advertisement
गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ Daulatpur Chowk College के छात्र निखिल का चयन
ऊना। राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक (Daulatpur Chowk College) के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवी निखिल ठाकुर का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के स्वयंसेवियों ने प्री आरडी सलेक्शन कैंप चितकारा विश्विद्यालय राजपुरा पंजाब में हिस्सा लिया था, जिसमें स्वयंसेवियों के सामाजिक, सांस्कृतिक, भाषण, शारीरिक और मानसिक स्तर को बारिकी से दक्षता आंकी गई। इसमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ के स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया था। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस कैंप में उत्तीर्ण सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों को चयनित किया गया है, जिसमें राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के निखिल ठाकुर का 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह में हिस्सा लेने के लिए चयन हुआ हैं।
यह भी पढ़ें: रमेश कुमार सर्वसम्मति से बने KCCB के उपाध्यक्ष, बोर्ड की पहली बैठक में हुआ चयन
निखिल ठाकुर ने बताया कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के माध्यम से पुरुष वर्ग में उनका चयन हुआ जो कि आगामी गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Parade) के लिए दिल्ली में एक से तीस जनवरी तक हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि हर स्वयंसेवी का सपना होता है कि गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो और आज वह अपने इस सपने को अपने माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों की बदौलत हकीकत में बदलने जा रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के शर्मा ने बताया कि निखिल ठाकुर एक होनहार, अनुशासित और संयमशील स्वयंसेवी है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी के चयन से महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के इतिहास में यह पहला मौका है, जबकि राष्ट्रीय सेवा योजना का एक स्वयंसेवी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चयनित हुआ हो। इसके लिए उन्होंने पूरी एनएसएस इकाई और स्टाफ को बधाई दी है।