-
Advertisement
डीसी ने अरनी विवि मामले पर जांच बिठाई, 3 हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने को कहा
रविंद्र चौधरी/धर्मशाला। अरनी विश्वविद्यालय इंदौरा (Arni University Indaura) के प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के बीच उठे मामले तथा मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) का जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले पर जांच (Enquiry) बिठा दी है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल (DC Kangra) ने अतिरिक्त उपायुक्त को सभी तथ्यों की जांच और संबंधित पक्ष को सुनने के उपरांत तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।
आदेशों में कहा गया है कि विवि प्रबंधन ने कुछ कर्मचारियों सेवाएं कथित तौर पर समाप्त कर दी थीं। इसके संबंध में एसडीएम इंदौरा (SDM) को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया था। एसडीएम ने रिपोर्ट में कहा है कि जो कर्मचारी 28-12-2023 से शांतिपूर्ण हड़ताल (Peaceful Strike) पर बैठे थे, उन्होंने अब 03-01-2024 को अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट में स्थानीय प्रशासन की इस मामले में प्रतिकूल भूमिका निभाई गई है। इससे पहले भी विश्वविद्यालय के उच्च प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन पर धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके संबंध में एसडीएम इंदौरा से रिपोर्ट मांगी गई थी।
आरोपों की सच्चाई जाननी जरूरी
उपायुक्त मीडिया रिपोर्टों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन (Local Administration) के खिलाफ ऐसे आरोपों की सत्यता स्थापित करना जरूरी है। इसके अलावा, उन तथ्यों को जांच करना महत्वपूर्ण है जिनके कारण ऐसे आरोप लगे हैं और पूरे प्रकरण में स्थानीय प्रशासन की भूमिका को लेकर भी गहनता से जांच की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल को गहन जांच करने को कहा गया है।