-
Advertisement
DC बोले-बिना अनुमति के Kangra जिला में पहुंचे 13 के खिलाफ मामला दर्ज
धर्मशाला। डीसी (DC) राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा (Kangra) जिला में बिना अनुमति के पहुंचे 13 लोगों की पहचान की गई है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डीसी ने कहा कि कांगड़ा जिला में लोगों की आवाजाही पर पूर्णतय रोक लगाई गई है तथा विशेष आपात स्थितियों में ही कर्फ्यू (Curfew) पास दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि पंचायत प्रधानों तथा पंचायत सचिवों को पहले ही आदेश दे दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र में आने वाले किसी भी बाहरी व्यक्ति के बारे में सूचना देना जरूरी है
यह भी पढ़ें: Paonta में ट्रक से नशीले कैप्सूल की खेप बरामद, टाहलीवाल में अवैध शराब पकड़ी-चार धरे
अगर सूचना नहीं दी तो पंचायत प्रधानों तथा पंचायत सचिवों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नागरिकों को नियमित तौर पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं इन आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि कांगड़ा जिला में कोरोना का संक्रमण समाज तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए।
आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध, अब ऑनलाइन ही मिलेगा कर्फ्यू पास
डीसी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर के सभी जिलों एवं अन्य कुछ राज्यों के कुछ जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया है तथा ऐसे सभी हॉटस्पॉट जिलों से किसी भी व्यक्ति की कांगड़ा जिला में आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इन जिलों द्वारा जारी कर्फ्यू पास भी मान्य नहीं होगा तथा ऐसे व्यक्तियों को सीमांत क्षेत्रों से ही वापस भेजने की व्यवस्था की है। अगर किसी व्यक्ति को चंडीगढ़ पीजीआई इत्यादि में आपात स्थिति में जाना हो तो उसे जिला मेजिस्ट्रेट कांगड़ा से कर्फ्यू पास के लिए ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी तथा इस के लिए ऐप भी तैयार किया गया है।
51 सैंपल जांच के लिए भेजे
डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा जिला से कोरोना वायरस को लेकर अभी तक 285 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से मात्र पांच पॉजिटिव आए थे और अब एक ही एक्टिव केस है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 51 सैंपल भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि एक पॉजिटिव नागरिक के संपर्क में आए तीन परिजनों के सैंपल भी लिए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।