-
Advertisement
इन्हें मिला राजभाषा पुरस्कार-2020
नाहन। डीसी डॉ.आरके परूथी ने भाषा एवं सस्कृति विभाग जिला सिरमौर द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर राजभाषा हिंदी के शासकीय कार्यों में सर्वाधिक प्रयोग के लिए उत्कृष्ट अधिकारी वर्ग में सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी हेमंत नेगी व कर्मचारी वर्ग में सुदेश तोमर, लिपिक कार्यालय उप मंडल अधिकारी नागरिक नाहन तथा जसवीर जरयाल कनिष्ठ कार्यालय सहायक सूचना प्रोद्योगिकी जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय नाहन को पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें: UPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर समेत 204 पदों पर निकली है भर्ती, शुरू हो गया है आवेदन
डीसी ने शासकीय कार्यों में राजभाषा के सर्वाधिक प्रयोग के लिए जिला स्तर पर चयनितों को राजभाषा प्रशस्ती पत्र, महामाया बाला सुन्दरी का छाया चित्र व मेड इन सिरमौर फैंसी लाईट देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते राज्य स्तर पर प्रदान किये जाने वाला पुरस्कार भाषा एवं सस्कृति विभाग ने जिला स्तर पर ही आयोजित किया।