-
Advertisement
सफाईकर्मियों को बांटे Security Kit-Fruits, छोटे बच्चे वाले परिवारों को रोज मिलेगा एक लीटर दूध
ऊना। डीसी ऊना संदीप कुमार ने नगर परिषद ऊना के सफाई कर्मचारियों (Cleaning staff) को सुरक्षा किट्स व फल प्रदान किए। डीसी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में लगभग 50 कर्मियों को सैनिटाइजर, गल्ब्ज, मास्क के साथ-साथ एक दर्जन केले व संतरे प्रदान किए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों वाले परिवारों को प्रतिदिन एक लीटर दूध की सप्लाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सब्जी और फल खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर
DC ने सफाई कर्मचारियों की भूमिका को सराहा और कहा कि कोरोना के विरुद्ध वह पहली पंक्ति में खड़े होकर लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना स्वच्छता के कोरोना के विरुद्ध लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती। इस नाजुक घड़ी में सफाई कर्मियों को अपनी साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना होगा। संदीप कुमार ने कहा कि हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोना तथा सैनिटाइजर व मास्क (Sanitizer and mask) का इस्तेमाल करना रोगों से बचाता है।