-
Advertisement
अष्टमी पर सूना रहा मां चिंतपूर्णी का दरबार, DC ने की पूजा, विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ भी किया
ऊना। हर साल चैत्र नवरात्र में प्रसिद्ध शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी (Chintpurni temple) में हजारों लोगों की भीड़ जुटी रहती थी, लेकिन आज अष्टमी पर मां का दरबार पूरी तरह सुनसान नजर आया। मां चिंतपूर्णी के दरबार के कपाट कोरोना वायरस की एडवाइजरी के चलते बंद किए गए हैं और कोई भी श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के दर्शन करने नहीं आ सकता। ऐसे में चिंतपूर्णी से रौनक गायब हो गई है।
चैत्र नवरात्र की अष्टमी (Chaitra Navratra Ashtami) पर सभी श्रद्धालुओं की तरफ से चिंतपूर्णी में डीसी ऊना संदीप कुमार ने पूजा-अर्चना की और कोरोना वायरस से मुक्ति मिले इसके लिए विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया। डीसी ऊना और पुजारियों ने विशेष नवग्रह पूजा-अर्चना कर कंजक पूजन भी किया। डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि अष्टमी पर विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया है जल्द ही हालात सामान्य हों और मां चिंतपूर्णी के दरबार में वही रौनक श्रद्धालुओं की फिर से हो ऐसी कामना की गई है। हमें उम्मीद है कि जल्द हालात सामान्य हो जाएंगे।
कपाट बंद है लेकिन मां चिंतपूर्णी के मंदिर में प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती है और पुजारी मां का श्रृंगार भी प्रतिदिन करते हैं। मंदिर के अंदर की दिनचर्या को सामान्य दिनों की तरह ही जारी रखा गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन की सुविधा भी रखी है ताकि मां के भक्त मां का प्रतिदिन दर्शन कर सकें।