-
Advertisement
Coronavirus के शोर के बीच Mid Day मील बांटने का जिम्मा डीसी निभाएंगे
शिमला। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच बंद चल रहे सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे (Mid Day) मील देने की व्यवस्था डीसी करेंगे। इस बाबत प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी उपनिदेशकों को संबंधित जिलों के डीसी (DC) से बात करने को कहा है। 31 मार्च तक हुए लॉकडाउन के चलते अभी तक मिड डे मील का राशन और कुकिंग कास्ट नहीं दी जा सकी है। इसके बाद ही विभाग के निदेशक रोहित जमवाल ने पत्र जारी कर जिला अधिकारियों को अपने-अपने जिलों के डीसी के समक्ष यह बात रखने को कहा है।
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अभिभावकों को एक-एक कर स्कूलों में बुलाकर राशन और कुकिंग कास्ट का पैसा दिया जाना है। पहली से पांचवीं कक्षा तक 4.48 रुपये और छठी से आठवीं कक्षा तक 6.71 रुपये की दर से प्रति बच्चे को प्रतिदिन के हिसाब से कुकिंग कास्ट का भुगतान होगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल (Director of Elementary Education Rohit Jamwal) के मुताबिक नियमानुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील देना अनिवार्य है।