-
Advertisement
हिमाचल: गौशाला में मिली महिला और बच्चे की लाश, दो हिस्सों में बंटा था बच्चे का शव
मंडी। शहर से पांच किमी दूर स्कोर के बुलाला के पास एक गौशाला में क्षत विक्षत हालत में महिला और बच्चे के शव (Dead Body) मिले हैं। गौशाला स्कोर-कमांद सड़क से करीब 50 मीटर दूर सुनसान स्थान पर हैं। शनिवार देर शाम कुछ लोग वहां से गुजरे तो उन्हें दुर्गंध आई। जब गोशाला में जाकर अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। बुरी तरह से गल चुका महिला का शव गोशाला के नीचे पड़ा था और साथ ही बच्चे का आधा शरीर उससे दूर पड़ा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: अब BJP नेत्री ने जड़ा थप्पड़, जाने से मारने की दी धमकी; SC/ST Act का मामला दर्ज
रविवार को नेरचौक मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम होगा। घटना की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। पुलिस के अनुसार शव करीब पच्चीस दिन पुराने हैं। महिला की उम्र 25 और बच्चे की एक साल लग रही है। बच्चे के शव को जानवरों ने नोच खाया है। एक हिस्सा गौशाला में मिला है और दूसरा उससे कुछ दूरी पर। जहां शव मिले हैं, वहां आसपास कोई आबादी भी नहीं है। गौशाला का भी अरसे से प्रयोग नहीं हुआ है। उस रास्ते से लोगों का आना जाना काफी कम है। दोनों की मौत कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस हत्या (Murder) और आत्महत्या (Suicide) दोनों ही पहलूओं से जांच को आगे बढ़ा रही है। महिला और बच्चे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। एसपी ने कहा कि पुलिस मामले में 174 के तहत कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई होगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला कुल्लू जिला की है और वह स्कोर में साथ किसी व्यक्ति के पास रह रही थी। मरने वाले दोनों मां बेटा हैंए इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…