-
Advertisement
किन्नौरः शव एक और दावा जताने वाले दो पक्ष- अब DNA Report करेगी पहचान का खुलासा
भावानगर। जिला किन्नौर (Kinnaur) के पुलिस थाना भावानगर के तहत सतलुज नदी के पास डैम साइट इलाका में एक लाश (Dead Body) बरामद की गई है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि, लाश पर दावा जताने के लिए दो पक्ष पुलिस थाना भावानगर में पहुंचे। एक ने व्यक्ति की उम्र 25 तो दूसरे पक्ष ने 58 वर्ष बताई। ऐसे में अब शव की शिनाख्त के लिए डीएनए करवाया जाएगा। इसके बाद ही पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। एसपी किन्नौर आरएस राणा ने बताया कि पुलिस को निगुलसारी में सतलुज नदी (Sutlej River) के पास डैम साइट इलाका में किसी व्यक्ति के मृत पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना भावानगर से पुलिस टीम मौका पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जांच में पाया गया कि लाश पूरी तरह से शत विक्षत हो चुकी थी, जिस कारण व्यक्ति की पहचान संभव नहीं थी। ना ही मौके पर मृतक के पास से ऐसा कोई सुराग व दस्तावेज मिला, जिससे की व्यक्ति की पहचान हो सके। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी (CHC) भावानगर लाया गया। वहीं, दो अलग-अलग पक्ष पुलिस थाना भावानगर में पहुंचे व लाश पर दावा जताने लगे। जिन्होंने व्यक्ति की उम्र क्रमशः 25 व 58 वर्ष बतलाई। इसके कारण व्यक्ति की पहचान के लिए मृतक का डीएनए प्रोफाइलिंग (DNA Profiling) विशेषज्ञ से करवाया जाना जरूरी था। इसलिए डॉक्टर ने लाश को डीएनए तथा विशेषज्ञ की राय के लिए आईजीएमसी IGMC शिमला भेज दिया है। पुलिस 174 के तहत कार्रवाई अमल में ला रही है। आईजीएमसी शिमला से डीएनए रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Kullu में दिल्ली का #Tourist फिसला, जवाली में Tractor पलटा; दो की मौत
जुआ खेलते चार व्यक्ति धरे, बार मालिक भी गिरफ्तार-88,110 रुपये बरामद
जिला किन्नौर पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों पर नकेल कसने का कार्य जारी है। पुलिस ने रिकांगपिओ के संगम बार में जुआ खेल रहे 4 व्यक्तियों को धरा है। करीब 88,110 रुपये मौका से बरामद किए हैं। राजेंद्र कुमार निवासी रिकांगपिओ, इन्द्र सिंह नावसी नमज्ञा, उबेश चन्द्र निवासी आसरंग व इन्द्र लाल निवासी रोपा सहित बार मालिक हरवांस सिंह निवासी ब्रेलंगी को हिरासत में लिया है। मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी जिला किन्नौर आरएस राणा ने स्थानीय जनता से भी पुलिस की इस मुहिम में सहयोग करने की अपील है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी आपराधिक गतिविधि की सुचना जिला पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01786-222873 पर दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में हाल के दिनों में कुल 1,34,450 रुपये की राशि बरामद की है व 22 व्यक्तियों के विरुद अभियोग पंजिकृत किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page