-
Advertisement
Paonta Sahib में संदिग्ध हालत में मिला शव, शरीर पर हैं चोट के निशान
पांवटा साहिब। शहर के वार्ड नंबर 10 में पुलिस ने एक शव (Dead Body) संदिग्ध हालत में बरामद किया है। हालांकि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति ने काफी नशा किया हुआ था। वहीं मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान हैं जो इसकी मौत को संदिग्ध बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मां की मृत्यु के बाद पिता ने बुआ के घर छोड़ी नाबालिग, वहां पर जो हुआ पढ़कर कांप जाएगी रूह
जानकारी के मुताबिक शव कृपाल शीला के समीप बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की पहचान के लिए शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात शव बरामद किया गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम जांच कर रही है। शव को अपने कब्जे में ले लिया है। उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। तभी मौत के कारणों का पता चल पाएगा।