-
Advertisement

Kangra: हाई वोल्टेज बिजली के टावर के नीचे मिला युवक का झुलसा शव
नूरपुर। हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा (Kangra) जिला के उपमंडल नूरपुर के तहत जसूर के नजदीक सिनेमाहाल में एक युवक का शव हाई वोल्टेज बिजली के टावर (High Voltage Electric Tower) के नीचे जली हुई अवस्था में मिला है। आज सुबह कुछ लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक राहुल (20) पुत्र लेख राज निवासी भलून निवासी तहसील नूरपुर का रहने वाला है। युवक घर मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब सब्जी मंडी जसूर (Vegetable Market Jassur) के लिए निकला था, यहां वह आमों की भराई का काम करता था। हो सकता है कि इस दौरान उक्त युवक सिनेमाहाल में उस हाई वोल्टेज टावर के पास आ गया होगा, यहां उसने अपने जूते खोले। साथ में मोबाइल (Mobile) और पर्स भी नीचे रखा और फिर उक्त टावर पर चढ़ गया। जैसे ही उक्त युवक आधे टावर पर चढ़ा था तो हाई वोल्टेज तारों ने उसे अपनी ओर खींच लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई होगी। पर मामले का पूरी तरह से खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Himachal : चढ़ाई पर बैक होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौके पर गई जान
बिजली के करंट से उक्त युवक का शव बुरी तरह झुलस गया था। यहां यह घटना घटी वहां लोगों का आना जाना भी कम था, इसलिए किसी को इस बारे पता भी नहीं चला। बुधवार सुबह जब उक्त जगह कुछ लोगों ने बुरी तरह झुलसे हुए शव को देखा तो इस बारे पुलिस को सूचित किया। नूरपुर पुलिस (Nurpur Police) ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना कैसे हुई इस बारे पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group