-
Advertisement
#Mandi: जंगल में 22 दिन बाद मिला देव कमरुनाग मंदिर से लापता बुजुर्ग का शव
संजीव कुमार/गोहर। जिला मंडी (#Mandi) के उपमंडल गोहर में देव कमरुनाग मंदिर से लापता (Missing) 72 साल के वृद्ध का शव कमरुनाग द्रहल जंगल के छान में बरामद हुआ है। शव को जंगली जानवरों ने बुरी तरह से नोचा हुआ था। मृतक की पहचान शरण पथ निवासी झौंट (बाड़ा) के रूप में की गई है। एसएचओ (SHO) सूरम सिंह ने घटना की पुष्टि की है। व्यक्ति 16 अक्टूबर से कमरुनाग मंदिर से लापता था, जिसका शव 22 दिन बाद बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें: #Accident: चोलथरा में खाई में गिरी Car, पूर्व सैनिक की गई जान
मौत कैसे हुई इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। पुलिस (Police) की प्रारंभिक जांच में मौत जंगली जानवरों के हमले से हुई बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को छान गांव में स्थित एक गोरखा (माली) को पास लगते जंगल में लापता वृद्ध का शव दिखा। माली ने तुरंत इसकी सूचना शिल्हनु पंचायत की प्रधान सुनीता देवी को दी। प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी व गोहर पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर दिया है। घटना को लेकर छानबीन की जा रही है।