-
Advertisement
मणिकर्ण घाटी के जरी में मिला गला-सड़ा शव, पुलिस पहचान करने में जुटी
कुल्लू। मणिकर्ण घाटी (Manikaran valley) में जरी के समीप सड़क से नीचे बागीचे में एक अज्ञात व्यक्ति का गला-सड़ा शव बरामद हुआ है । स्थानीय लोगों ने जब यह शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, पुलिस ने मामले में फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर निरीक्षण करवाया, जिसके बाद पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी भेज दिया है।
ये भी पढे़ं – राजस्व विभाग के चौकीदार की गोली मारकर हत्या, प्रधान ने भाग कर बचाई जान
एसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि जरी के समीप सड़क से नीचे एक अज्ञात शव मिला है जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है और इस मामले में फॉरेंसिक टीम (Forensic team) ने भी मौके पर पहुंच कर तफ्तीश की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी भेज दिया है। उन्होंने कहा कि शव करीब 1 माह पुराना लग रहा है जिसमें मृतक का चेहरा सड़ गया है, ऐसे में इसकी पहचान करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने जिला के सभी थाना चौकियों को इसकी सूचना दी है। प्रारंभिक दृष्टि से मृतक नेपाली मूल का लग रहा है, व्यक्ति ने सफेद रंग की हाफ बाजू की टी शर्ट और काले रंग की पैंट व पैर में गमबूट है और दाएं बाजू में कोबरा का टैटू बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और इस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस गहनता के साथ तफ्तीश कर रही है