-
Advertisement
Solan: शालाघाट की वर्षाशालिका में मिला Shimla के बुजुर्ग का शव, पास पड़ी थी शराब की बोतल
दयाराम कश्यप, सोलन। जिला सोलन (Solan) के कंडाघाट क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव (Dead Body) मिला है। 55 वर्षीय मृतक बुजुर्ग यहां काफी समय से रह रहा था। यह शव कंडाघाट क्षेत्र के शिमला सोलन की सीमा पर शालाघाट में बनी वर्षाशालिका में मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंडाघाट पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कंडाघाट पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व मौके का जायजा लिया। मृतक व्यक्ति की पहचान जिला शिमला (Shimla) के घडेच गांव निवासी कालू राम उम्र 55 के रूप में हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Mandi: सुदंरनगर के निहरी में रास्ते में जा रहा बुजुर्ग गिरा, मौके पर गई जान
पुलिस की जांच में पाया गया है उक्त व्यक्ति हमेशा शराब का सेवन करता था व लोगों से पैसे मांग कर अपना गुजारा करता था। रात को भी इसने शराब का सेवन किया और उसके बाद शालाघाट में बनी वर्षा शालिका में बैठ गया और सुबह यह मृत अवस्था में पाया गया। जहां इस का शरीर पड़ा हुआ था उस के समीप एक शराब की बोतल जो कि टूटी हुई थी पाई गई है। मामले की पुष्टि मुख्यालय सोलन के डीएसपी (DSP) योगेश दत्त जोशी ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्ट सोलन अस्पताल में करवाने के बाद उसे उसके परिजनों को सौप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…