-
Advertisement
Himachal: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता की खेत में मिली लाश
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म (Rape) के आरोपी पिता की खेत में लाश मिली है। बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत चर्चा का विषय भी बन गई है। आरोपी की मौत कैसे हुई यह तो अभी पहेली बनी हुई है। जिसे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ही सुलझाएगी। व्यक्ति का शव घर के पास ही खेत (Field) में मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज चंबा (Medical Collage Chamba) भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: शराब के नशे में कर दी थी हत्या, चार दिन बाद जंगल में धरा आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार जिला चंबा में पिछले बीते दिनों एक नाबालिग बेटी (Minor Daughter) ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत उसने पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। आरोपी 22 अगस्त से लापता था। आज यानी मंगलवार सुबह आरोपी के बेटे ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता अचेत अवस्था में खेत में मिला है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि आरोपी की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज चंबा भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव के आसपास से जरूरी साक्ष्य भी जुटाए हैं। एसपी चंबा अरूल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति के मौत के कारणों का खुलासा होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…