-
Advertisement
Arunachal में शहीद हिमाचल के लाल की पार्थिव देह चंडीगढ़ पहुंची, आज पैतृक गांव में होगी अंत्येष्टि
नाहन। अरुणाचल (Arunachal) में मात्र 22 साल की उम्र में शहादत का जाम पीने वाले हिमाचल के लाल अंचित शर्मा की पार्थिव देह चंडीगढ़ (Chandigarh) पहुंच गई है। कल यानी शनिवार को अंचित शर्मा की देह उनके पैतृक गांव सिरमौर (Sirmaur) जिला के राजगढ़ उपमंडल की बोहल टालिया पंचायत के धार पजेरा गांव पहुंचेगी जहां जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि शहीद (Martyred) की पार्थिव देह को अरुणाचल प्रदेश के डिब्रूगढ़ से पहले दिल्ली लाया गया। इसके बाद शुक्रवार शाम को हवाई मार्ग से ही उनकी पार्थिव देह चंडी मंदिर के सैन्य क्षेत्र में पहुंच चुकी है। शनिवार को सड़क मार्ग से जवान की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव लाई जाएगी। जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा। शहीद की अंत्येष्टि में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के अलावा सांसद सुरेश कश्यप विधायक रीना कश्यप इत्यादि के पहुंचने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें: श्रीनगर : #Mumbai_Attack की बरसी पर सुरक्षाबलों पर #Terrorists_Attack, दो जवान शहीद
बता दें कि 24 नवंबर शाम के समय अंचित शर्मा अरुणाचल प्रदेश में एलएसी (LAC) पर शहीद हो गया था। बताया जा रहा है कि 21 डोगरा यूनिट के जवान अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर माजा पोस्ट से जिलेमा पोस्ट की तरफ जा रहे थे। इसी बीच ऑपरेशन में सिपाही अंचित शर्मा देश पर कुर्बान हो गया। बेटे की शहादत की खबर परिजनों को मंगलवार और बुधवार की रात को ही मिल गई थी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि शहीद अंचित शर्मा ने एक साल पहले ही 21 डोगरा में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। परिवार की माने तो उसे बचपन से ही सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का जुनून था। 24 अक्टूबर को ही अंचित शर्मा छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटा था। माता पिता की इकलौती संतान शहीद अंचित शर्मा के बारे में सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं की बाढ़ आई हुई है।