-
Advertisement
हिमाचलः सुंदरनगर में ससुराल के पास पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव
सुंदरनगर। पुलिस थाना बीएसएफ कॉलोनी के तहत ग्राम पंचायत चाम्बी के मझरोट क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका बरामद होने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी को सूचना मिली की ग्राम पंचायत चाम्बी के मझरोट क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगा लिया है। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की पहचान 35 वर्षीय नागपाल पुत्र मेध राम गांव थरकी रजवाड़ी के रूप में हुई है। लेकिन अभी तक मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट MC शिमला के पुनर्सीमांकन और चुनाव मामले पर कल सुनाएगा फैसला
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का ससुराल नेरी गांव में है और यह शिमला में काम करता था। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। वहीं समाजसेवी चुन्नीलाल ने कहा कि मझरोट क्षेत्र में पेड़ से लटका हुआ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन व पुलिस से मांग की है कि मामले में गहनता से जांच की जाए की व्यक्ति ने खुद फंदा लगाया है या उसकी हत्या की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page