-
Advertisement
Jawali: पौंग झील के किनारे मिली घर से आम बेचने निकले व्यक्ति की लाश
जवाली। घर से आम बेचने जवाली (Jawali) बाजार को निकले व्यक्ति की लाश पौंग झील के किनारे मिली है। आज सुबह जब लोग दरिया के किनारे गए तो झील किनारे एक लाश को देखा, जिसकी सूचना पुलिस (Police) को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस थाना जवाली के एसएचओ प्रशांत सिंह ठाकुर (SHO Prashant Singh Thakur) पुलिस बल सहित मौका पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। व्यक्ति की पहचान गोविंद सिंह (40) निवासी भलोआ के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: Kullu से 28 जुलाई से लापता युवक का पंडोह के पास ब्यास नदी में मिला शव
एसएचओ जवाली प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि राजिंदर सिंह व भीखम राम निवासी भलोआ ने थाना जवाली में 8 अगस्त 2020 को रिपोर्ट लिखवाई थी। बताया था कि उनका 40 वर्षीय भाई गोविंद सिंह 5 अगस्त 2020 को सुबह घर से आम बेचने के लिए जवाली बाजार की तरफ गया था, जोकि वापस घर नहीं पहुंचा। अपने परिवार सहित पूरी रिश्तेदारी तथा आस-पड़ोस और स्थानीय क्षेत्र में खोज की गई तथा उसका कुछ भी पता ना चल पाया था। एसएचओ जवाली प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि व्यक्ति के घर से जवाली बाजार के लिए शॉर्टकट रास्ता देहर खड्ड से होकर निकलता है। हो सकता है कि देहर खड्ड क्रॉस करते समय पानी की अधिकता के कारण गिरने के कारण पानी में बह गया होगा। पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई की है। शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया है।