-
Advertisement
समरहिल हादसाः एचपीयू के प्रो शर्मा का शव बरामद, घटनास्थल से दो किमी दूर मिली बॉडी
शिमला के समरहिल में शिव बावड़ी में हुए भूस्खलन के मलबे से एक और शव निकाला गया है। मृतक की पहचान प्रोफेसर पीएल शर्मा के तौर पर हुई है। शव घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर नाले में मिला है। एचपीयू में गणित के विभागाध्यक्ष प्रो.पीएल शर्मा का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला ,उनके हाथ की अंगूठी से पहचान की गई। पीएल शर्मा की पत्नी का दूसरे दिन ही मिल गया था जबकि उनका बेटा अभी भी लापता है।
शिव मंदिर में चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है। मौके पर भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और शिमला पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य में जुटा प्रशासन ने अब घटनास्थल के बजाय नाले में करीब 700 मीटर दूर तक लापता लोगों की तलाश कर रहा है। जिस वक्त मंदिर के पीछे लैंडस्लाइड हुआ, उस दौरान भारी बारिश हो रही थी। इसलिए माना जा रहा है कि नाले के तेज बहाव में लोग नीचे बह गए हो। अभी तक जो शव मिले हैं उनमें से एक शव का पहचान नहीं हो पाई है। 14 अगस्त के दिन सावन के महीने के आखिरी सोमवार के दिन बड़ी संख्या में लोग शिव मंदिर में शीश नवाने पहुंचे थे कि ये दर्दनाक हादसा हो गया।
एंड टू एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है और अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की जानकारी है जिनकी तलाश की जा रही है ।रेस्क्यू के लिए नया प्लान भी तैयार किया गया है जिसके मुताबिक एंड टू एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द शवों को बरामद किया जा सके और अगले 2 दिनों में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया है। सभी टीमें पूरे जी-जान से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और जल्द से जल्द शवों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।