-
Advertisement
चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव बरामद, मनाली का था रहने वाला
केलांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति स्थित चंद्रताल झील (Chandratal lake) में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti) के डीसी नीरज कुमार ने बताया कि खोजी दल ने मनाली निवासी के शव को निकाल लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए काजा भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:चंद्रताल झील में डूबा युवक, काजा में मिला कर्नाटक के पर्यटक का शव
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक युवक चंद्रताल झील में डूब गया था। युवक की पहचान राहुल ठाकुर पुत्र लोत राम उम्र 40 वर्ष निवासी जगतसुख, मनाली के रूप में हुई। आसपास के लोगों ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी। शव को निकालने के लिए काजा से रेस्क्यू टीम रवाना हो गई थी। बीती रात तक युवक का पता नहीं चल पाया था। आज सुबह खोजी दल ने शव को ढूंढ निकाला।
डीसी ने चंद्रताल झील की ओर जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे झील के समीप पहुंचने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात अवश्य बरतें। डीसी ने यह भी कहा कि चूंकि बरसात का मौसम जारी है, ऐसे में तेज बारिश होने की सूरत में पर्यटक सावधानी बरतते हुए अनावश्यक ऐसी जगहों का रुख ना करें जहां उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।