-
Advertisement
Himachal: तालाब में मिला युवक का शव, नाक से बह रहा है खून, हत्या की आशंका
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक युवक का शव तालाब (Pond) में मिला है। युवक का शरीर पानी में रहने के चलते सफेद हो गया है। वहीं युवक के नाक से खून भी बह रहा है। जिससे युवक की हत्या (Murder) की आशंका जाहिर की जा रही है। यह शव ऊना के टका सड़क किनारे स्थित गुरुद्वारे के पास ऐतिहासिक तालाब में मिला है। मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र कुमार के रूप में की गई है।महेंद्र यहां कब पहुंचा कैसे पहुंचा और क्यों पहुंचा इसका अभी कोई खुलासा नहीं हो सका है। इसके अलावा मृतक ने आत्महत्या की है या कोई हादसा उसके साथ पेश आया है इसको लेकर भी अभी पुलिस बोलने से बचते हुए दिखाई दे रही है। शव ज्यादा देर पानी में रहने के कारण हाथ पैर सफ़ेद पड़ गए हैं व नाक से खून बह रहा है। हालांकि शरीर पर कपड़े पूरे हैं, लेकिन फटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल और सिटी चौकी प्रभारी जगबीर सिंह ने दलबल सहित घटनास्थल का मुआयना भी किया है। गौरतलब है कि तक का रोड का यह प्राचीन सरोवर जिला मुख्यालय के इंटर स्टेट बस टर्मिनल के बिल्कुल साथ ही स्थित है। डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है मृतक के कोई रिश्तेदार मंडी जिला के रिवालसर में रह रहे हैं। युवक की जेब से बरामद हुए दस्तावेजों के आधार पर उनसे संपर्क किया गया है। उन्हें इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। यो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group