-
Advertisement

ये क्या ! मुर्दे ने MGNREGA में 6 दिन किया काम, 1140 रुपये मजदूरी भी मिली
कटनी। कोरोना संकट के बीच भी भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है बल्कि ऐसे समय में भी लोग दूसरों का हक मारने में लगे हुए हैं। एक तरफ सरकारें मनरेगा योजना (MGNREGA) को ग्रामीणों और प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान बता रही हैं, वहीं दूसरी तरफ योजना में मुर्दे को भी मजदूरी दिए जाने और 6 दिन की मजदूरी का भुगतान किए जाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मामला मध्य प्रदेश का है। बहोरीबंद जनपद के ग्राम निमास में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने मिलकर ये कारनामा किया है। इन्होंने मनरेगा योजना में मुर्दे से भी काम ले लिया और वह भी एक व दो दिन नहीं बल्कि पूरे 6 दिन। इतना ही नहीं काम के एवज में 1140 रुपये का भुगतान भी किया ।
ये भी पढे़ं – कोरोना काल में बढ़ गया MGNREGA का काम, कार्य दिवस में भी 218 प्रतिशत बढ़ोतरी
दरअसल ग्राम पंचायत निमास में बरघाई पहाड़ी भाग तीन में निर्माण कार्य के दौरान रामजी नाम के युवक से पूरे 6 दिन तक काम करवाने के बाद 4 जुलाई को 1140 रुपये की भुगतान राशि खाते में ट्रांसफर किया गया। खाते में राशि ट्रांसफर (Transfer) होने के बाद पता चला कि पंचायत में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक जिस तिकड़ी ने रामजी से काम करवाया गया है उनकी दो साल पहले ही 2017 में मौत हो चुकी है। मनरेगा योजना में निर्माण कार्य के नाम पर चल रही भर्रेशाही की शिकायत 8 जुलाई को कलेक्टर से की गई है। हालांकि कलेक्टर तक शिकायत पहुंचने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया बाद में मामला वायरल होने पर फौरन कार्रवाई की बात कही और पंचायत के सरपंच-सचिव को नोटिस जारी कर समक्ष में प्रस्तुत होकर जवाब देने कहा गया है। कटनी में मनरेगा योजना में मनमानी की और भी शिकायतें आती रही है। मई माह में काम प्रारंभ होने के 15 दिन बाद भी मस्टर नहीं भरे जाने का मामला सामने आया था ।