-
Advertisement
हिमाचलः रोहड़ू में कमरे में कंबल में लिपटा था शव, किरायेदार हुआ फरार
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में किरायेदार के कमरे से एक शव बरामद हुआ है। मामला रोहड़ू के निकट मचौती बानसा का है। यहां पर एक मकान के स्टोर से शव बरामद हुआ है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः पठानकोट-मंडी एनएच पर भिड़ी दो गाड़ियां, सात लोग हुए घायल
बताया जा रहा है कि रोहडू निवासी सुरेंद्र ने अपना मचौती बानसा में मकान बिहार निवासी गोविंद को किराए पर दिया हुआ है। आज सुबह सुरेंद्र ठाकुर की पत्नी जब उस मकान में पहुंची, तो मकान के स्टोर में कंबल में लिपटा व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। जिस समय ये शव मिला तो किरायेदार गोविंद मकान में मौजूद नहीं था। अभी तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।