-
Advertisement
बिहार से मजदूरी करने आया था हिमाचल, सोलन बस अड्डे के पास मिला शव
सोलन। जिला सोलन के नए बस अड्डे (Solan Bus stand)के साथ नाले में एक व्यक्ति का शव( Deadbody)बरामद हुआ है। जिस व्यक्ति का शव यहां पर मिला है वह बिहार से हिमाचल मजदूरी करने आया था। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी शेर सिंह नेगी टीम सहित तुरन्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल( Regional Hospital)भेज दिया है। पुलिस मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही कर रही है।
ये भी पढ़ेः अनलॉक होकर तीन घंटे बाजार में पहुंच रहे लोग-बसों के ना चलने से कुछ परेशान भी हुए
जानकारी के अनुसार शहर पुलिस चौकी में आज सुबह सूचना मिली कि नए बस अड्डे के समीप नाले में कोई व्यक्ति गिरा हुआ है। सूचना मिलते ही शहर पुलिस चौकी के प्रभारी शेर सिंह अपनी पुलिस टीम ( Police Team)को लेकर मौके पर पहुंचे तो पता चला कि व्यक्ति की मौत( Death) हो गई है। पुलिस टीम ने नाले से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी 37 वर्षीय सुरेश मांझी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति 7 मई को बिहार से काम करने किन्नौर के लिए आया था। लेकिन यह पिछले कल शिमला से किन्नौर जाते समय रास्ते में ही उतर गया। क्योंकि इस व्यक्ति ने अपने साथ आए लोगों से कहा कि इसका यहां मन नहीं लग रहा है। इसीलिए सुरेश कल शाम को शिमला से सोलन के लिए आया था। जिसकी टिकट पुलिस को उसकी जेब से बरामद हुई है। पुलिस को शव पर किसी भी प्रकार के कोई निशान नही मिले है। मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। मामले की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।