-
Advertisement
धर्मशाला में छात्रा की मौ#त पर उबाल, BJP विधायक Sudhir Sharma बोले, मैं पीड़ित परिवार के साथ, न्याय दिलाकर रहूंगा
Government College Dharamshala Controversy : धर्मशाला विधानसभा हलके के तहत बाघनी पंचायत निवासी एक छात्रा की डिप्रेशन में आने के बाद मौत होना बेहद दुखद है। धर्मशाला कॉलेज की तीन छात्राएं और एक प्रोफेसर पर इस छात्रा से मारपीट, डराने-धमकाने और अश्लील हरकतें करने के आरोप हैं। यह घटना हिमाचल के लिए बेहद दुखद और प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है। यह बात बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने कही। सुधीर शर्मा ने कहा कि बाघनी पंचायत निवासी पीड़ित परिवार के साथ वह डटकर खडे है। इस परिवार को वह न्याय दिलाकर रहेंगे। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह बड़ी नाकामी है।
धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की इलाज के दौरान मौत का मामला तूल पकड़ गया है। इस पूरे मामले को लेकर क्या बोले एसपी कांगड़ा अशोक रतन…@SukhuSukhvinder @DrRajeshHPCC @priyankagandhi @himachalpolice @jairamthakurbjp @RSSorg @NitinNabin @BJP4Himachal @JPNadda pic.twitter.com/qwxUpgoLgp
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) January 2, 2026
कुछ लोग मामले को दबाने में लगे
सुधीर शर्मा ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि कुछ लोग इस मामले को दबाने में लगे रहे। उन्होंने कहा कि मसला गरमाने पर अब परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धर्मशाला थाने में बीएनएस की धारा 75, 115(2), 3(5) और हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थान (रैगिंग निषेध) अधिनियम 2009 की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी है। सुधीर शर्मा ने हैरानी जताई कि पिछले साल 18 सितंबर को इसी कॉलेज में पढऩे वाली 3 छात्राओं ने एक बेटी के साथ मारपीट की और उसे डराया.धमकाया। इसके अलावा कॉलेज के एक प्रोफेसर ने बेटी के साथ अश्लील हरकतें तक की। इस तरह की घटनाएं निकम्मे सरकार के नाक तले हो रही हैं। पहले भी कर्मचारियों को तंग किया गया है। प्रदेश सरकार में शिक्षा के संस्थानों में हो रही रैगिंग जैसी भयावह घटना ने झकझोर कर रख दिया है ।
बीजेपी सड़कों पर उतरेगी
सुधीर शर्मा ने कहा कि यह गंभीर मामला है। छात्रा को तंग किया जाता रहा। किसी ने कुछ नहीं किया। इसमें राजनीतिक संरक्षण से कालेज प्रबंधन में तैनात शिक्षक आदि भी दोषी हैं। बीजेपी पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाएगी। इसमें मामले को दवाने वाले लोगों के रोल को भी बेनकाब किया जाएगा। परिजन यह भी कह रहे है कि गंभीर बीमारी और सदमे की स्थिति के कारण वह पहले पुलिस को सूचना नहीं दे सके। परिजनों ने 20 दिसंबर को सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दी थी। सीएम हेल्पलाइन कार्यालय से मामला जांच के लिए पुलिस थाना धर्मशाला भेजा गया था। इस मामले में न्याय न मिला तो बीजेपी सडकों पर उतरेगी।
-रविंद्र चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
