-
Advertisement
Punjab में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 10, मोहाली बना Hotspot
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में गुरूवार को कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में कोरोना से मरने वाले कुल लोगों की संख्या 10 हो गई है। साथ ही, राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा भी 116 पहुंच गया है। इसमें से सबसे ज्यादा मामले मोहाली से देखने में मिले थे जिसके बाद यह कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। यहां कुल 37 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
गुरूवार को राज्य में जालंधर के रहने वाले एक 59 वर्षीय शख्स की कोरोना से मौत हुई है। वह दो दिन से वेंटिलेटर पर था। इस पहले बुधवार को कोरोना से संक्रमित रोपड़ निवासी मरीज की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हुई थी। मोहाली जिले के गांव जवाहरपुर में भी गुरूवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पंजाब के विभिन्न जिलों में कोरोना के मामलों पर गौर करें तो, नवांशहर में 19, मोहाली में 37, अमृतसर में 10, होशियारपुर में 7, पठानकोट में 7, जालंधर में 8, लुधियाना में 8, मानसा में 5, रोपड़ में 3, मोगा में 4, फतेहगढ़ साहिब में 2, फरीदकोट में 2, मुक्तसर, पटियाला, बरनाला और कपूरथला में 1-1 मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।